ओवल में जीत के साथ विराट कोहली ने बनाया रिकॉर्ड, जिसे कोई कप्तान अब तक कर ना पाया | Virat Kohli Records

2021-09-07 2

Virat Kohli Records and Cricket S.E.N.A.: ओवल टेस्ट (Oval Test) में जिस तरह से विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम ने पलटवार करते हुए मेजबान इंग्लैंड (England) को एक बार फिर से भौचक्का कर दिया। वो दरअसल अब भारतीय टीम (Team India) की सबसे बड़ी पहचान बन गई है। लेकिन, ओवल में जीत के साथ ही कोहली इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज़ (Test Series) में दो मैच जीतने वाले कपिल देव (Kapil Dev) के बाद दूसरे भारतीय कप्तान (Indian Captain) बन गए हैं। अब उनके पास मौका है कि वो मैनचेस्टर (Manchester) में आखिरी मैच जीतकर तीन मैच जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान (Indian Cricket Captain) बन जाएं। अभी तक यह उपलब्धि सिर्फ वेस्ट-इंडीज़ (West Indies) और ऑस्ट्रेलिया (Austrailia) के कप्तानों ने हासिल की है। पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट.

Videos similaires